17 वां माँ भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा कल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
विकास खण्ड सूरतगंज कस्बा में स्थित हनुमान मंदिर पर हर साल की भलीभांति इस साल भी माँ दुर्गा जागरण समिति सूरतगंज के सहयोग से रविवार को मां भगवती विशाल जागरण का आयोजन होगा।
ये जागरण सूरतगंज के भक्तजनों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा इस जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के हाजिरी लगाने के मद्देनजर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
मां दुर्गा जागरण के कार्यकर्ताओ ने बताया की जागरण में सारी रात माँ की महिमा का गुणगान होगा। इस विशाल जागरण में वीरेंद्र मिश्रा,
जितेंद्र तिवारी, ज्योति जायसवाल आदि लखनऊ पार्टी की ओर से मनमोहक झांकिया व लोग गीत का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान लखनऊ शहर के मशहूर कलाकारों की ओर से पेश की जाने वाली मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होंगी।
इस दौरान विशेष कलाकारों द्वारा तरह तरह की मनमोहक झांकियों का आयोजन किया जायेगा।
और उसके दूसरे दिन सोमवार की सुबह ज्योति विसर्जन एंव शोभायात्रा का भी आयोजन किया जायेगा।।