जनता के बीच कार्यकर्ता जा कर कृषि कानूनों की हकीकत बताएंगे -आशुतोष अवस्थी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिद्धौर बाराबंकी ।
देश में जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभावार गांवों में जाकर किसानों को कृषि कानूनों की हकीकत से रूबरू कराएंगे ।
शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता आगामी नवंबर माह से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें कृषि कानूनों की हकीकत से भी रूबरू कराएंगे ।
इसकी खातिर बकायदे संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी दी जा रही है । इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी ने बताया कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर किसानों के घर घर जाकर उन्हें किसान कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में 11_11 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी ।टीम कृषि कानूनों को लेकर विपक्षियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार की जानकारी किसानों को देकर उन्हें हकीकत से रूबरू भी कराएगी ।
उन्होंने आगे बताया कि विधानसभावार ट्रैक्टर रैली भी निकाली जाएगी । गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ।इसकी खातिर प्रत्येक मंडल में मोर्चे के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है ।
मोर्चा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी को दरियाबाद पूर्वी व दरियाबाद पश्चिमी मंडल का प्रवासी बनाया गया है ।इसी तरह अन्य पदाधिकारियों को भी दूसरे मंडलों का प्रवासी बनाया गया है ।
दरियाबाद पूर्वी व पश्चिमी मंडल के प्रवासी बनाए गए ओम प्रकाश अवस्थी ने बताया कि कार्यकर्ता किसानों को कृषि कानूनों की जानकारी देकर विपक्षियों के सारे मंसूबे ध्वस्त कर देंगे ।