एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
रामनगर ब्लॉक के 76 ग्राम प्रधानों को दो बैच में प्रशिक्षण दिया जाना है
पहले दिन जिले से नामित ट्रेनर के रूप में अपर जिला परियोजना प्रबंधक नीलम रावत डीपीसी उद्धव सिंह व मास्टर ट्रेनर बीना मौर्या,
ममता श्रीवास्तव, सीमा सिंह, हेमा मौर्या ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधानों को बताया गया।
प्रशिक्षण के लिए आए प्रशिक्षक बारी बारी से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया और कहा कि सरकारी योजनाओं को आम जनता तक सफल रूप से पहुचाने वाले ग्राम प्रधान को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव का विकास ही देश का विकास हैं और आप लोग विकास की प्रथम कड़ी है जहाँ से विकास शुरू होता हैं।
प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद एडीओ पंचायत राम आसरे ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे व मनोज मिश्रा की उपस्थिति में सभी ग्राम प्रधानों को हमारी योजना हमारा विकास प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विछलखा स्वेता मिश्रा, ग्राम प्रधान अल्लापुर-रानीमऊ अर्चना शर्मा, ग्राम प्रधान अमलोरा सुभाष चंद्र रावत, ग्राम प्रधान निजामपुर ममता रावत, ग्राम प्रधान प्यारेपुर सत्येंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान डड़ियामऊ लज्जावती, ग्राम प्रधान लालूपुर लवलेश वर्मा,
ग्राम प्रधान बुढ़वल अनिल सिंह, ग्राम प्रधान भरसवां सभाजीत सिंह बलदेव यादव लहडरा सहित 39 ग्राम प्रधान व कर्मचारी प्रदीप कुमार,हृदयेश श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, नरेन्द्र पाल उपस्थित रहे।