उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर परिसर में अपरपुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह और उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे 9 राजस्व सम्बन्धी व 2 पुलिस सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पुलिस टीम को तत्काल भेजा गया अपर पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर समयबद्ध आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नवरात्रि और दशहरे का कार्यक्रम हर जगह पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप लोग सतर्कता के साथ क्षेत्र में गस्त व अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखें ।
इस अवसर पर कोतवाल नारद मुनि सिंह, महादेवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मिश्रा, एसआई संजय सिंह,एस आईं मनोज कुमार राणा,संदीप दुबे समस्त पुलिस कर्मचारी गण व राजस्व विभाग की ओर से लेखपाल उपस्थित रहे।