नवरात्रि में देवी मंदिरों में जुटी रही भीड़ श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
शारदीय नवरात्र के तृतीय दिन तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवी मंदिरों व सार्वजानिक स्थलों पर मां दुर्गा के तृतीय रुप चन्द्रघण्टा की भक्तों ने भक्तिमय माहौल में पूजा-अर्चना किया
शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिन क्षेत्र कुंतेश्वर धाम किन्तुर मन्दिर प्रांगण कटका सीहामऊ अमरादेवी रसूलपुर कोटवाधाम अमराकटेहरा व ग्राम के देवी मंदिर सार्वजनिक स्थलों पर पंडालों की सजावट कर तृतीय दिन मां के तीसरे रुप चन्द्रघण्टा की पूजा अर्चना किया
तो प्रातः काल से ही भारी तादात में पहुंचकर पंक्तिबद्ध होकर मां के जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना कर के उन्हें चुनरी नारियल फल प्रसाद व चढ़ा कर पूजा-अर्चना किया और अपने परिवार तथा देश की मंगलमय कामना किया ।
वही कुंतेश्वर धाम किंतूर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मन्दिर प्रांगण में कुंतेश्वर उत्थान समिति कुंतेश्वर धाम मंदिर अध्यक्ष जयचंद यादव संदीप मौर्य मुकेश यादव प्रवेश यादव
उदय यादव पुत्तन लाल लोधी विकास चंद्र मौर्य के द्वारा आयोजन किया गया।जिसमे कथा वाचक प्रमोद कुमार के द्वारा कथा की जा रही है।