रक्तदान व नेत्रदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता है- जितेंद्र सिंह

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-श्रेयांश सिंह सूरज
बाराबंकी उत्तर प्रदेश

जिले के रामसनेहीघाट तहसील अंतर्गत स्थित डाक बंगले पर पुलिस मित्र लखनऊ व ह्यूमन फाउंडेशन के तत्वधान में रक्तदान व नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।

अतिथियों के स्वागत के पश्चात् कार्यक्रम का संचालन  समाजसेवी व पुलिस मित्र सदस्य आशीष सिंह (पत्रकार) द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस मित्र लखनऊ के संरक्षक जितेंद्र सिंह (पुलिस मुख्यालय लखनऊ) ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान व नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है।

अतः मानव धर्म के नाते रक्तदान द्वारा किसी के प्राण बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है इसलिए अधिक से अधिक रक्तदान करना आवश्यक है। ह्यूमन फाउंडेशन की संस्थापक आसमा खान ने लोगों को रक्तदान  से संबंधित जुड़ी जानकारियों को बताया व लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को भी बताया व समझाया।

समाजसेवी आशीष सिंह ने कहा कि मरणोपरांत नेत्रदान से हम किसी के जिंदगी में रोशनी देने का काम कर सकते है।

इसी कड़ी में क्रांतिकारी मानवाधिकार संगठन अध्यक्ष अनिल यादव को मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह द्वारा केजीएमयू में आयोजित नेत्रदान जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के बाद कई लोगों ने अपनी स्वैच्छा से नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा। इस मौके पर उत्तम चतुर्वेदी जो कि अपने पिता जी का अभी हाल में मरणोपरांत नेत्रदान पुलिस मित्र लखनऊ के माध्यम से कराया।इस मौके पर पुलिस मित्र लखनऊ से शिवम जेबी पुरी,पत्रकार सूरज सिंह,

अमित कुमार,शैलेंद्र सिंह,गौरव सिंह,जितेंद्र कुमार, रवि सागर, पत्रकार नवाज अंसारी,धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शुभम् गिरी,रिंकू शुक्ला,मोनू द्विवेदी,मुजीब अहमद,सहित अन्य मौजूद रहे।