बाराबंकी के पुलिस कर्मियों ने पेस की मानवता की मिसाल

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
स्थानीय थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने मानवता व ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए भैंस खरीदने जा रहे एक युवक का खोया हुआ बैग और उसमें रखे 60 हजार रुपए वापस उसे कोतवाली निरीक्षक की मौजूदगी में सौप दिया।

जानकारी के मुताबिक रायबरेली जनपद के सारी पुर गांव निवासी सौरभ श्रीवास्तव हलौर निवासी राजीव मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से अयोध्या जनपद के जुबेर गंज बाजार से भैंस खरीदने जा रहे थे।

सुबह करीब 7 बजे वह अपने मित्र के साथ ताला मोड़ स्थित बुधराम साहू के होटल पर रुक कर चाय पीने लगे। इस दौरान उन्होंने रूपयों से भरा हुआ बैग वहीं मेज पर छोड़कर जुबेर गंज चले गए।

जुबेर गंज बाजार पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि उनका बैग होटल पर छूट गया वह तुरंत वापस होटल के लिए चल दिए।

इस बीच मेज पर काफी देर तक बैग रखा देख होटल के कारीगर रामचंद्र ने वहीं थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिसकर्मी पंकज सिंह तथा होमगार्ड देवनारायण को इसकी सूचना दी।

पंकज सिंह ने बैग खोलकर देखा तो अंदर नोटों की गड्डी नजर आई जिसे उन्होंने गिना तो 60 हजार रुपए तथा कुछ कागजात बैग में रखे मिले।

उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी को दी तथा रुपयों से भरा हुआ बैग लाकर उन्हें सौंप दिया।

थोड़ी देर बाद होटल पर पहुंचे सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जब इस बारे में चर्चा की गई तो होटल मालिक बुधराम उन्हें स्थानीय थाने पर ले गए जहां पर श्री त्रिपाठी ने आवश्यक जांच पड़ताल करके रुपए वापस सौरभ श्रीवास्तव को सौंप दिए।

सौरभ व अन्य लोगों ने इसके लिए पुलिस की भरपूर प्रशंसा करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी।