धान माफिया हुए सक्रिय फर्जी पंजीयन कराने की जुगत में लगे
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
प्रशासन ने धान खरीद के लिये पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया है।अब तक कई हजार किसानों ने धान विक्री के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
अब इस कार्य मे भी दलालो का खेल शुरु हो चुका है।क्षेत्र मे जिसकी बडी चर्चा है तहसील रामनगर के गाव अमलोरा निवासी बरगदिया पूरेजबर निजामपुर चुरलिया पूरेभगई ठाकुरिहा थालकलां काजीपुर तिलोकपुर आदि किसानों से अमलोरा
निवासी मो0 जाबिर पुत्र मो0 यूसुफ जो कि कई वर्षों से मेंथा ऑयल व अनाज खरीदने का कार्य कर रहे है।विश्वस्त्र सूत्रो के मुताविक एक व्यापारी स्थानीय किसानों के नाम से फर्जी पंजीयन के फेर में एक बार फिर लग चुका हैं।पिछले वर्षों में लाइसेंस व जीएसटी के लगभग 200 किसानों के खातों में धान व गेहूँ का पैसा अपने केनरा बैंक तिलोकपुर में करोड़ो का आदान-प्रदान किया था
और आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है तथा खाता 035010100005574 आर्यावर्त बैंक सुरवारी में कई लाख रुपये का फर्जी भुगतान हुआ है।ग्राम अमलोरा के किसान रामगोपाल रावत राजेन्द्र प्रसाद रावत गुरुदीन यादव व गंगापुरवा मजरे अमलोरा के किसान सूर्यवंश वर्मा पुत्र रामदुलारे के खाते में भी अधिक धन की निकासी की गयी थी।
अमलोरा निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र राजेश कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश की सरकार के जनसुनवाई पोर्टल व भ्रष्टाचार निवारण, वाणिज्य कर पुलिस विभाग और कृषि विभाग को शिकायत कर जाँच कराने की मांग की है।खैर यह तो मात्र बानगी भर है क्षेत्र मे बडी संख्या मे विचौलिये शुरुवाती दौर मे पंजीकरण कार्य मे लग चुके है।
बडी संख्या मे क्षेत्रीय किसानो ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्य नाथ से धान खरीद कार्य मे सख्त रुख अपनाये जाने की मांग की है जिससे विचौलिये किसानो का शोषण न कर सके।