मां के जागरण में देवी के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
तहसील क्षेत्र के सूरतगंज कस्बा में रविवार की रात हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी मां भगवती का विशाल जागरण कराया गया।
देर रात तक जागरण में श्रद्धालु जमे रहे। कलाकारों ने मां भगवती की भेंटे सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
साथ ही बीच- बीच में कलाकारों ने गणेश जी, हनुमान जी, श्री शंकर पार्वती, काली मां आदि की झांकियां प्रस्तुत कीं जिससे भक्तों का तांता लग गया।
संचालक वीरेंद्र तिवारी, गायिका ज्योति जायसवाल, जितेन्द्र तिवारी आदि ने रात भर भजनों के माध्यम से मां का गुणगान किया।
साथ ही मां भगवती के जागरण में विभिन्न आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुतियों का उपस्थित दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया और इन झांकियों का भरपूर आनंद लिया।
ये माँ भगवती जागरण समिति सूरतगंज बाराबंकी के द्वारा इन नवरात्र में प्रत्येक वर्ष मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है।
इस बार यहां आयोजित भगवती जागरण में माता के भजनों को सुनने के लिए क्षेत्र के दूर- दूर से श्रदालु पहुंचकर भरपूर आनंद लिया।।