भाजपा सरकार गांव और गरीब के चहुमुखी विकास के लिये दृढ संकल्पित है-शरद अवस्थी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ ग्राम प्रधान पूरी ईमानदारी से ग्रामीणो को दिलाये।

भाजपा सरकार गांव और गरीब के चहुमुखी विकास के लिये दृढ संकल्पित है।यह बात क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी ने ब्लाक सभागार मे आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण एंव प्रशिक्षण कार्यक्रम मे ग्राम प्रधानो को प्रमाण पत्र वितरण के बाद व्यक्त की।

उन्होने ग्राम प्रधानो की तरफ मुखातिब होते हुये कहा कि आप सभी को गांव की जनता ने बडे ही विश्वास से गांव की बागडोर सौपी है।आप अपने अधिकारो के प्रति जागरुक बने इसलिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार ने रखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी जी की सरकार युवाओ को रोजगार दे रही है पूर्ववर्ती सरकार की तरह नौकरी के लिये घर की जेवर और जमीन नही बेचनी पड रही है।ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि प्रधान गण अपनी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति सचेत बने।

सरकार की योजनाओ की गांवो मे क्रियान्वन की आप अहम कडी है।हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आमजनमानस छोटे बडे कार्यो के लिये इधर उधर भटकने न पाये।उन्होने आगामी विधान सभा के चुनाव मे श्री अवस्थी को पुनः विधायक बनाये जिससे योगी आदित्यनाथ फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।इस मौके पर ए डी ओ आई एस बी देवनायक सिह ए डी ओ पंचायत राम आसरे जे ई आर ई एस राजकुमार वर्मा ए पी ओ राघुवेन्द्र पांडे ए डी ओ कृषि अनिल मौर्य

सचिव अखिलेश कुमार दुबे मनोज मिश्रा श्री कान्त शुक्ला मो. उस्मान सहित बडी संख्या मे ग्राम प्रधान अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार मिश्र बब्बू ने किया।