कायाकल्प अवार्ड समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-संदीप कुमार तिवारी
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के हरख ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र व कायाकल्प अवार्ड समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी वर्मा शामिल हुए इस मौके पर सीएमओ ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इसके साथ ही कायाकल्प का अवार्ड भी वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी वर्मा ने कहा कि मानसिक दिक्कतों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है।
. इसका मकसद है कि लोग मानसिक परेशानियों के प्रति जागरूक हों और समय रहते डॉक्टरी सहायता ले सकें।
इस मौके पर डॉ विनोद कुमार दोहरे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉ सुनील जायसवाल अधीक्षक सतरिख, डॉ के एन एम त्रिपाठी,
डॉ राजीव सिंह, डॉ संजय बाबू, डॉ यूसुफ खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 17 के समस्त स्टाफ उपस्थिति रहें।