बालिका दिवस के अंतर्गत अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विश्व बालिका दिवस के शुभ अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सुंदर लाल इंटर कॉलेज औरेला सैदनपुर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार सिरौलीगौसपुर शशि कुमार त्रिपाठी विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार दीक्षित द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के साथ किया गया ।
वरिष्ठ अधिवक्ता काशीप्रसाद द्विवेदी ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि शशि कुमार त्रिपाठी प्रबंधक राकेश कुमार दीक्षित प्रसाद द्विवेदी पेशकार राजकुमार ने बालिकाओं को संबोधित किया तथा बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार यादव महिला अध्यापक दिक्षा दीक्षित वरिष्ठ अध्यापक स्त्यानम वर्मा अकील अहमद आशुतोष कुमार यादव चंद्रेश कुमार अनुपम कुमार
अनुपम अवस्थी सहित सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कमलाकांत पाण्डेय द्वारा किया गया।