विद्यालयों का सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने किया निरीक्षण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मण्डल राम सागर पति त्रिपाठी ने विकास खण्ड बनीकोडर में कंपोजिट स्कूल अमहिया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय राम सनेही घाट का मंगलवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित रहे।श्री त्रिपाठी ने राम सनेही घाट विद्यालय में बच्चों के गणित विषय में प्रश्न हल करवाये एवं उनकी गुणवत्ता की प्रशंसा की।इसके लिए सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए ऐसे ही शिक्षण कार्य करने की बात कही।
विद्यालय प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रकाश मिश्र ने श्री त्रिपाठी का स्वागत करते हुए अवगत करवाया की विद्यालय में वर्तमान में 334 बच्चे अध्ययनरत है।
श्री त्रिपाठी ने डी बी टी ,पुस्तक वितरण, नवीन नामांकन, एमडीएम एवं शिक्षण योजना की जानकारी ली एवं विद्यालय के रखरखाव की सराहना की।बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक नवाचारों की सराहना की।
ज्ञात हो कि संजय शुक्ल द्वारा कोरोना काल मे चलायी गयी मोहल्ला पाठशाला के प्रभाव से विकास खण्ड में नवीन नामांकन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जिसके कारण क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों के प्रति आम जनमानस में काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है ।
खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा समस्त विद्यालयों में निःशुल्क पाठयपुस्तक भिजवा दिया गया है एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष बच्चो को ड्रेस एवम जूता मोजा आदि के क्रय के लिए बच्चो के अभिभावकों के खाता में धनराशि का प्रेषण किया जाएगा जिसके लिए डी बी टी की फीडिंग विकासखण्ड स्तर पर कराई जा रही है ।
विकासखण्ड के समस्त परिषदीय विद्यालयों में साप्ताहिकी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे काफी संख्या में बच्चे प्रतिभाग कर रहे है ।
विकासखण्ड के समस्त 12 संकुल में प्रतिमाह शैक्षिक संवर्धन हेतु शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । विकासखण्ड में शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिए 5 एआरपी और 60 संकुल शिक्षक निरन्तर योगदान प्रदान कर रहे है ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर वर्मा ,दुर्गेश जायसवाल, संध्या सिंह, नागरी पाण्डेय, आभा चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे ।