डाक विभाग ने पीएलआई दिवस पर किया महामेले का आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत आज मनाये जा रहे पीएलआई दिवस पर चौबीसी शाखा डाकघर हैदरगढ़ उपमंडल बाराबंकी में डाक विभाग द्वारा पीएलआई, आरपीएलआई व्यवसाय महामेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे

अधीक्षक डाकघर बाराबंकी मंडल एके अवस्थी ने ग्रामीणों  को जागरूक करते हुए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ बताये एवं इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग की योजनाओं में सुरक्षा की गारण्टी है। आमजन के हितों को ध्यान में रखकर ही सभी योजनाओं को बनाया गया है।

धन सुरक्षित और ब्याज भी अपेक्षाकृत अधिक है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चौबीसी शिव मौर्य एवं प्रधान प्रतिनिधि  गौरव सिंह

सहित सहायक अधीक्षक बाराबंकी उपमंडल आरपीगिरी, निरीक्षक डाकघर प्रभाकर वर्मा, कार्यालय सहायक  प्रवीण श्रीवास्तव,

स्टेनो  योगेन्द्र श्रीवास्तव शाखा डाकपाल चौबीसी शैलेन्द्र विजय सिंह एवं मेल ओवरसियर योगेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।