तीन दिवसीय विशेष शिविर हुआ सम्पन्न

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
राजकीय कृषि बीज भंडार मेलारायगंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समाधान हेतु लगाए गए तीन दिवसीय  शिविर में लगभग 100 किसान अपनी समस्याएं लेकर पहुचे जिनमें से 25 किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मैलारायगंज में स्थित राजकीय बीज भंडार पर किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के लिए तीन दिवसीय विशेष शिविर चलाया गया।तीनों दिन में लगभग 100 किसान अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुचे।

प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार डॉ वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों का एक या दो किस्त आने के बाद भुगतान रुक गया है।

ऐसे किसानों ने शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया है।