थाना परिसर में बना सामुदायिक शौचालय में लगा रहता है ताला

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के कोठी पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण थाना परिसर की में भूमि कर दिया गया। जहां पर पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से जरूरतमंद इसके लाभ से वंचित है।

क्योंकि यहां अक्सर ताला जड़ा रहता है। इसकी शिकायत पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
आपको बताते चलें कि सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के 96 ग्राम पंचायतों में सबसे बड़ी पंचायत कोठी है।

जहां पर पूर्व प्रधान माहजेबी के द्वारा सामुदायिक शौचालय का प्रपोजल थाना परिसर की भूमि पर कर इसकी नींव डाल दी गई थी।

लेकिन चुनाव के उपरांत प्रधान शिव नंदनी वर्मा व सेक्रेटरी उत्तम के द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया।

इसका लाभ क्षेत्रीय लोगों को देने के लिए शौचालय खोल भी दिया गया। लेकिन यह थाना परिसर की भूमि पर होने से कस्बा व अन्य लोग इसके इस्तेमाल करने से भयभीत हैं।

क्योंकि यहां पर पुलिसकर्मियों के सूखने पड़ी वर्दी व शौचालय गेट पर ताला लगा रहता है। जिससे लोग इसके लाभ से वंचित हैं। उनका कहना है कि सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा होने से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

जिसकी शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हो सकी। इस संबंध में जब एडीओ पंचायत सिद्धौर राम प्रकाश से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सकी।