झील में युवक का शव मिलने से मची सनसनी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम कसरैलाडीह झील में एक युवक की मिली लाश।
बताते चलें कि थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम कसरैलाडीह की झील में अज्ञात युवक की लाश देखी गई।

जिसकी सूचना कोतवाली बदोसरांय पुलिस को ग्रामीणों ने दिया।

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व उपनिरीक्षक आदि ने लाश को झील से बाहर निकलवाया तब

लाश की शिनाख्त राजकुमार वर्मा पुत्र महेश प्रसाद निवासी गुमवाखेडा थाना नगराम लखनऊ के रुप में की गई है।