कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
दुर्गा पूजा तथा दशहरे के पर्व पर बुधवार की शाम कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे के गलियों तथा सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया।
गुरुवार से माता जी की शोभायात्रा तथा जगह-जगह होने वाली रामलीला वह दशहरा पर्व को देखते हुए श्री त्रिपाठी ने बुधवार की शाम पुलिस कर्मियों के साथ सुमेरगंज कस्बे की गलियों तथा बनीकोडर व भिटरिया की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालकर
लोगों में सुरक्षा की भावना का एहसास कराते हुए कहा कि अगर किसी ने भी कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ एसएस राजेश गुप्ता एस आई महेंद्र सिंह महिला एसआई ज्योति वर्मा सहित सभी सब इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।