बाराबंकी पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सन्दीप तिवारी
जैदपुर बाराबंकी
जैदपुर क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस सक्रिय है। इसके क्रम में एक बार फिर जैदपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है।
बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम उ.नि. राजेश यादव, हे.का. वीरेन्द्र कुमार, हे.का.सुबेदार यादव, का. सुमित कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रि.का. विनोद कुमार द्वारा अभियुक्तगण प्रताप वर्मा पुत्र विष्णु दयाल वर्मा,
मुजीब उर्फ बौरा पुत्र जियाउर्रहमान निवासीगण टेरा को गोछौरा से टेरा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया ग्राम टेरा थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 800 ग्राम मारफीन बरामद हुई ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण थाना जैदपुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।