उपजिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
नवागत उपजिलाधिकारी विजय द्विवेदी ने गुरुवार को तहसील परिसर का भ्रमण किया तथा परिसर की साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर रामसनेहीघाट पुल एवं ताशीपुर स्थित गोकुला घाट के साथ ही

सहादतगंज घाट का भी मुआयना किया तथा मातहत अधिकारियों को इन घाटों पर  प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ बल्लियां लगाने के भी निर्देश दिए।

विसर्जन स्थल का जायजा लेते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि विसर्जन के दौरान प्रकाश व्यवस्था के साथ ही गोताखोरों की भी मौजूदगी आवश्यक है जिससे किसी भी तरह के
अनअपेक्षित घटना से तत्काल निपटा जा सके।

उन्होंने कहा कि मूर्तियों का विसर्जन अलग-अलग दिनों में होगा इसलिए जब तक क्षेत्र की सभी मूर्तियां विसर्जित ना हो जाए तब तक यह व्यवस्था कायम रहेगी।
इससे पूर्व उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर का भी निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के निर्देश दिए।

उन्होंने पूर्व में बने सरदार सरोवर के साथ ही पुस्तकालय एवं पार्क का भी निरीक्षण किया तथा इनकी भी साफ सफाई किए जाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में ही स्थित अधिवक्ता सभागार में रुके पीएसी के कर्मियों से भी उन्होंने बातचीत की तथा किसी भी तरह की असुविधा के लिए तत्काल सूचित करने की सलाह दी

,पीएसी कमांडर द्वारा शौचालय में प्रकाश न होने की बात कहने पर एसडीएम ने नायब नाजिर से तत्काल प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बातचीत के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा का पर्व क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के

लिए हर तरह के लोगों पर नजर रखी जा रही है यदि किसी अराजक तत्व द्वारा शांति में दखल देने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।