नव दुर्गा पूजन महोत्सव में किया गया विशाल कन्या भोज का आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
नवरात्र पर्व के महानवमी के अवसर पर पूजा पंडालों मंदिरों व घरों में कन्या भोज के साथ जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया।
ज्ञात हो गुरुवार को महानवमी के अवसर पर जगह जगह कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर माता के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इसी तरह प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुरारपुर में मठ के पास
आयोजित हो रही 26 वें नवदुर्गा पूजन महोत्सव में महानवमी के अवसर पर सुबह हवन पूजन के उपरांत विशाल कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया
जिसमें काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने माता के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान राकेश कुमार सिंह मुन्ना,शिव कुमार सिंह,तुंग नाथ सिंह,बृजेश श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह,
निखिल सिंह,सौरभ सिंह,सजल श्रीवास्तव, सफल श्रीवास्तव, महेश तिवारी, सावन सिंह,माधुरी शरण,राम शंकर आदि लोग उपस्थित रहे।