प्रखर मिश्रा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
स्थानीय तहसील रामसनेहीघाट व स्थानीय नगर पंचायत के कस्बा सुमेरगंज निवासी

तथा पूर्व प्रवक्ता पटेल पंचायती इंटर कालेज राम बालक मिश्र के पौत्र प्रखर मिश्र ने देश के आई.आई.टी.में प्रवेश हेतु आयोजित प्रतिष्ठित जे.ई.ई. एडवांस की परीक्षा में 9318 रैंक प्राप्त कर चयन लिया है।

आपको ज्ञात हो कि नगर पंचायत रामसनेहीघाट अंतर्गत सुमेरगंज निवासी डॉ.नरेन्द्र प्रकाश मिश्र के बेटे प्रखर मिश्र ने बिट सेट द्वारा आयोजित परीक्षा में उच्चतम स्थान प्राप्त कर बिट्स पिलानी कैम्पस में पहले ही प्रवेश ले लिया है।

भविष्य में  वह तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान करना  चाहते है।वहीँ प्रखर मिश्र ने अपने इस कामयाबी के पीछे अपने दादा रामबालक मिश्र व अपने पिता डॉ.नरेन्द्र मिश्र का अहम योगदान बताया है।

प्रखर के पिता डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसनेहीघाट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं व प्रखर मिश्र के घर पर उनके चयन को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जिसमें बधाई देने वालों में,

प्रेस क्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्र वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र, पत्रकार राकेश श्रीवास्तव, शिवशंकर तिवारी, अजय तिवारी व पत्रकार प्रवीण कुमार तिवारी सहित उनके सगे संबंधी व इस्ट मित्र लोग रहे।