कन्याभोज व दशहरा मेले का हुआ आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी
पूजा,आरती,हवन,कन्याभोज के साथ शारदीय नवरात्र का विधि विधान से समापन हो गया है। गुरुवार को सुबह से विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम पंचायत मवइया में स्थित आदि शक्ति दुर्गा फूलमती मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
आपको बता दे कि तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मवइया में स्थित आदि शक्ति दुर्गा फूलमती मंदिर पर पूरे नवरात्रि भक्तो की काफी भीड़ लगी रही,मंदिर के महंत अरविंद तिवारी ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत उचित दूरी बनाते हुए दर्शन किया गया,
नवरात्रि के शुरुआत के प्रथम दिवस से माता का श्रृंगार किया जाता,व आदि शक्ति दुर्गा फूलमती मंदिर प्रांगड़ में वैसे तो प्रति सोमवार कन्याभोज का आयोजन किया जाता है।वही क्षेत्र में कई मंदिरों में कन्या भोज का आयोजन हुआ
तो वही ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत पूरे दीवान मंसाराम (पूरे पाठक) मे अंग्रेजों के जमाने से हो रही श्री बाबा जगमोहन दास मेला कमेटी द्वारा हो रही रामलीला में विजय दशमी के दिन दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वर्षों से चले आ रहे शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में पूरे नौ दिनों तक में रामलीला का आयोजन किया गया तथा धर्म की अधर्म पर,न्याय की अन्याय पर,गर्व की अहंकार पर,अच्छाई की बुराई पर और सच्चाई की झूठ पर जीत का प्रतीक दशहरा उत्सव का शानदार आयोजन हुआ।
रामलीला के अंतिम दिन भगवान राम व उनके अनुज भाई भरत मिलाप का रोचक प्रसंग का मंचन किया गया,रामलीला में, मेला प्रबंधक संतोष अवस्थी उप प्रबंधक आनंद कुमार तिवारी
मेला डायरेक्टर श्री धर तिवारी उप डाइरेक्टर दुर्गेश कुमार तिवारी सहित मेला कमेटी के सभी अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।