पूर्व सांसद की भाभी का हुआ निधन क्षेत्र में शोक

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सांसद राम सागर रावत की भाभी लज्जावती 70 का बीती रात निधन हो गया ।उनके निधन पर सपाइयों ने गहरा शोक जताया है।

उनके निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद रामसागर रावत उनके पुत्र पूर्व विधायक राममगन रावत शिवमगन रावत हरिमगन रावत आदि लोग

अपने पैतृक गांव पूरे पाठक पहुंचे निधन की सूचना पाकर युवा सपा नेता अनिमेष प्रताप सिंह राहुल भी उनके आवास पर पहुंचे

और शोक संवेदना जताई बाद में सैकड़ों नम आंखों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।