डॉ निर्मल खत्री को चुनाव समन्वय समिति का चेयरमैन बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उप्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 की चुनाव समन्वय समिति का चेयरमैन बनाये जाने पर
दरियाबाद विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया तथा एक-दूसरे को बधाई देकर मुँह मीठा कराया।
इस मौके पर पूर्व जिला सचिव मनीष रावत, इन्तिसार,विकास वर्मा, पतिराम रावत,भानू वर्मा,प्रशान्त वर्मा,सुधीर रावत, इमरान,इदरीसी, पंकज गोस्वामी, जितेन्द्र रावत, जान मोहम्मद,
अमन वर्मा,लवकेशयादव, विश्राम वर्मा,विजय कोरी, सत्य प्रकाश वर्मा, विश्राम वर्मा ,रिजवान अहमद , बालक राम,अवध किशोर आदि लोगों मौजूद थे।