सांसद उपेन्द्र रावत की अध्यक्षता में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरावां में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने किसानों को संबोधित किया

कार्यक्रम के दौरान बारिश होने से बाधा उत्पन्न हो गई तदोपरांत किसानों ने संबोधन को सुना। सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के सेमरावां के

प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष तिवारी  उर्फ ओमू तिवारी के निवास स्थान पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी द्वारा किसान चौपाल में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की  किसान हित की किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास व सुकन्या आदि सरकारी योजनाओं के बारे में बखान किया इसी क्रम में भाजपा नेता व सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत के प्रतिनिधि दिनेश कुमार रावत ने

भाजपा सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए 2022 के चुनाव में पुनः भाजपा सरकार बनाने का ऐलान किया उन्होंने कहा किसानों की सहयोग से ही केंद्र व प्रदेश में सरकार चल रही है इस मौके पर कोठी मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला,

अमरीश रावत, प्रवीण सिंह,ओमू तिवारी, राम कुमार मिश्रा सीताशरण वर्मा मोहित मिश्रा तीरथ राम वर्मा पप्पू खान तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बारिश ने डाला रंग में भंग

सेमरावां में आयोजित किसान चौपाल के दौरान अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई पंडाल में बैठे किसान बारिश से खुद को बचाने के लिए इधर उधर जा कर खुद को बारिश से खुद को बचाया

वहीं बारिश कम होने पर भाजपा सांसद उपेन्द्र रावत ने किसानों को संबोधित किया लेकिन पुनः तेज बारिश होने से कार्यक्रम में व्यवधान पड़ गया

और मौजूद किसान कार्यक्रम स्थल को छोड़कर फुर्र हो गए व किसानों स्थानीय मकानों व दुकानों के नीचे बारिश से खुद को बचाया।