ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ समपन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विकास खण्ड में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवारको सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायतों के विकास का प्रशिक्षण देने के बाद ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने प्रशिक्षण पत्र दिया।
सिरौलीगौसपुर विकासखंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक ममता श्रीवास्तव हेमा मौर्या सीमा सिंह ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिये आवश्यक योजनाओं की जानकारी दी।
वही एडीओ पंचायत अभय शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना का अच्छा प्लान तैयार कर सकती हैं। जिससे वह गांव के चहुमुखी विकास में सहायक बन सकती है।
उन्होंने प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर भी प्रतिभागियों को जागरूक किया। इसके साथ ही प्रधानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का लाभ उठाकर अपनी पंचायतों को सशक्त बनाने की अपील की।