ईंट निर्माण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कोयला व डीजल के दामों में हुई वृद्धि एवं भारी बारिश से परेशान ईट भट्ठा मालिकों ने बैठक कर ईटों के बढ़ाएं रेट।

रविवार को ईट भट्ठा समिति के जिला अध्यक्ष शेषमणि तिवारी की अध्यक्षता में समिति की बैठक बदोसराय स्थित नोमानी ब्रिक फील्ड पर की गई उपस्थित सभी ईट भट्ठा मालिकों ने कोयले और डीजल के दामों में लगातार हो रही

वृद्धि से अपने व्यवसाय को बचाने के लिए ईंट के दामों में एकमुश्त दो से ढाई हजार रुपए की वृद्धि किए जाने का फैसला किया। एक नंबर का अव्वल ईटा 65 सौ रुपये से बढ़ाकर 85 सौ रूपये कर दिया गया है।

बैठक में इंतिखाब आलम नोमनी टिल्लू सिंह हाजी मुस्ताक राजन सिंह सहाबुद्दीन आकाश जीशान खान आदि ईट भट्ठा मालिक मौजूद रहे।