अनियंत्रित बाइक सवार के गिरने से तीन लोग हुए गंभीर रूप से जख्मी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के सिद्धौर जैदपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित बाइक सवार के गिरने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे सिद्धौर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां महिला की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के मऊ गोरपुर निवासी मोतीलाल अपने रिश्तेदार रामकिशोर व रामकिशोर की पुत्री ज्योति निवासी बांसुपुर थाना असंद्रा के साथ बाइक से कहीं रिश्तेदारी में जा रहे थे।

तभी सिद्धौर जैदपुर मार्ग पर दीनपनाह तिराहे के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई।

लेकिन महिला को अधिक चोट आने के कारण सिद्धौर सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।