दशहरा के बाद भगवान राम की निकाली गई भव्य शोभायात्रा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
सुमेरगंज कस्बे में रावण दहन के उपरांत भगवान राम को राजगद्दी देने की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका स्वागत भिटरिया में फ्लोर मिल मालिक प्रमोद वैश्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री वैश्य ने भाजपा विधायक सतीश शर्मा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी विजय दिवेदी व पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह ने भगवान राम की आरती उतारने के बाद ही उन्हें सिंहासन पर बिठाकर पूजन अर्चन किया ।
फ्लोर मिल परिसर में भगवान राम की अगवानी के लिए भव्य सजावट करने के साथ ही श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई। स्वागत के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें लोगों ने जमकर प्रसाद चखा।
इससे पूर्व कस्बे में गाजे बाजे के साथ भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बैंड बाजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। इन लोगों का स्वागत कई जगहों पर लोगों ने फूल बरसा कर किया।
इस अवसर पर कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी, शुभम वैश्य, अंकित वैश्य, पुत्तन , रमेश गुप्ता, सुरेंद्र कौशल, अंकुर, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।