अनियंत्रित रोडबेज बस ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर मुजफ्फरनगर से गोरखपुर जा रही मुजफ्फरनगर डिपो की बस अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकराकर दो लोगों को टक्कर मार दी, हादसे में एक की मौत हो गई वह दूसरे का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर सुबह करीब 11:00 बजे मुजफ्फर नगर से गोरखपुर जा रही मुजफ्फरनगर डिपो की बस मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए सड़क पर जा रहे
साइकिल सवार क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी फजल उर्फ बंबईया व चौराहे पर एक दुकान पर खड़े बड़ेला नारायणपुर गांव निवासी अनिल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को भी टक्कर मार दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों में फजल मुंबईया को हाईवे के एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा
वही अनिल सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया है की जिला अस्पताल ले जाते समय फजल की मौत हो गई।
इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुजफ्फरनगर डिपो की बस से हुई दुर्घटना
रामसनेही घाट बाराबंकी लखनऊ अयोध्या हाईवे पर मुजफ्फरनगर से गोरखपुर जा रही मुजफ्फरनगर डिपो बस के चालक पुष्पेंद्र व संजीव के मुताबिक वह बस लेकर गोरखपुर जा रहा था तभी अचानक मोहम्मदपुर कीरत चौराहे पर
एक साइकिल सवार अचानक सामने आ जाने से गाड़ी चला रहे हैं पुष्पेंद्र उन्हें उसे बचाने का प्रयास किया तभी बस विद्युत पोल से टकरा गई तथा 2 लोग घायल हो गए चालक पुष्पेंद्र के मुताबिक उसने मौके पर ही बस को रोकना चाहा
लेकिन वहां कुछ मौजूद कुछ लोग बस को पीटना शुरू कर दिए जिससे बस में सवार करीब 30 यात्री वह खुद को सुरक्षित करने के लिए वह मौके से बस लेकर भाग निकला
आगे करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित एक ढाबे रुककर पर दूसरे चालक संजीव ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बस सहित दोनों चालकों को कोतवाली ले आई।