पुलिस द्वारा किए गए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के खुलासे से परिजन असंतुष्ट पुलिस अधीक्षक से शिकायत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
सिद्धौर बाराबंकी
लखनऊ जनपद के निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकांड का खुलासा पुलिस द्वारा किए जाने से असंतुष्ट होकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर  पुलिस पर मुख्य आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाकर हत्याकांड का सही खुलासा करने की मांग की है।

लगभग 5 दिन पूर्व लखनऊ जनपद के गोमवा खेड़ा थाना नगराम निवासी राजकुमार 40 वर्ष प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। कोठी थाना क्षेत्र में पहले से ही जमीन खरीद रखी थी।

मृतक राजकुमार ने घटना के 1 दिन पहले पंकज वर्मा कोठी निवासी के खाते पर 3 लाख रुपए आरटीजीएस कर भेजा था।

1 दिन बाद पंकज द्वारा बताई गई जमीन का बैनामा करवाना था। जिसके सिलसिले में पंकज ने कोठी बुलवाया था। मृतक अपनी बाइक से ही कस्बा कोठी निवासी पंकज के घर आया और उसके बाद लखनापुर निवासी संजय से मिलने के लिए चला गया।

उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा परिजनों ने कोठी थाने पहुंचकर पंकज वर्मा और संजय वर्मा के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।

पुलिस ने पंकज और संजय को हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की तो संजय की निशानदेही पर मृतक राजकुमार का शव बदोसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरामद किया गया था। उसके बाद संजय ने हत्या करने की बात कबूल की थी।

मृतक की बाइक पहले गोमती नदी और फिर बाद में रारी नदी में फेंकने की बात बताई थी। जिस पर पुलिस ने रारी नदी से मृतक के बाइक के पुर्जे बरामद किए हैं। रविवार को कोठी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया जिसमें आरोपी संजय वर्मा और उसी के ही गांव का रहने वाले रामप्रसाद को जेल भेज दिया।

असंद्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर श्याम नगर निवासी रिंकू और दिलीप रावत को फरार बताया और पंकज वर्मा के खिलाफ साक्ष्य ना मिलने के कारण छोड़ दिया गया। जबकि मृतक के पिता महेश प्रसाद का कहना है कि उसका पुत्र मृतक राजकुमार पंकज के बुलाने पर कोठी आया था।जिसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा।

सोमवार को  अपने रिश्तेदारों के साथ कोठी थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार से मुख्य आरोपी जिसके खिलाफ उन्होंने शिकायत की थी। उसका नाम निकालने पर आपत्ति की थानाध्यक्ष के समझाने पर भी परिजन संतुष्ट नहीं हुए।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद से मिलकर हत्याकांड का सही खुलासा करने और मुख्य आरोपी पंकज वर्मा के खाते पर भेजे गए 3 लाख रुपए वापस दिलाने की  मांग की है।