बंद पड़ी रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने के लिए भाजपा सांसद को सौंपा गया मांग पत्र

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
मंगलवार को प्रधान संघ के जिला महामंत्री व प्रधान अल्लापुर बृजेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत से

बाराबंकी स्थित उनके आवास पर मिलकर बुढ़वल सीतापुर रेलवे लाइन पर सुंधियामऊ रेलवे स्टेशन के पास स्थित बन्द की गई क्रासिंग 10 सी को खुलवाए जाने के लिए मांगपत्र दिया।

भाजपा सांसद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनय त्रिपाठी से फ़ोन पर बात कर जनहित में उक्त क्रासिंग को खुलवाने की कार्यवाही करने को कहा।

इस क्रासिंग के बंद होने से शेखपुर, खदरा, कबिरापुर, बाबूरिहा, गाड़ौली, सैदनपुर, गोपालपुर, कटुआ, खोडायगंज, बर्गदहा, अल्लापुर, बसिनपुरवा, मोहारी, रानीमऊ, अहमदपुर, नबीगंज, गौरहिया, पेना, लोकईपुर, सुंधियामऊ, सहित दर्जनों गांव प्रभावित होंगे।

यह क्रासिंग सुंधियामऊ स्टेशन से पश्चिम दिशा में स्थिति है, यह एक वर्ष पूर्व बन्द की गई थी, किन्तु उस समय स्टेशन के पास की दो क्रासिंग 9 सी व 8 सी  खुली थी

तो किसी तरह से लोगों का काम चल रहा था, किन्तु यह दोनों क्रासिंग स्टेशन के अति निकट है इसलिए यह दोनों क्रासिंग भी अब बन्द हो रही हैं, जिससे जनता का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित होगा।

क्योकि यह क्रासिंग 10 सी स्टेशन से थोड़ा दूरी पर स्थित है अब यही क्रासिंग लोगों की आशा की किरण है, जिसके खुल जाने से ही अब क्षेत्रीय जनता की पीड़ा दूर होगी।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री प्रधान संघ बृजेश शर्मा उदित नारायण वर्मा हारून कमलेश वर्मा ज्ञान प्रकाश वर्मा संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।