पुरानी रंजिश में जमकर चले ईंट पत्थर दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत मालिनपुर गांव में पुरानी रंजिश की वजह से मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई।
जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर भेज दिया । वहीं हालत नाजुक होने पर प्राम्भिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के मालिनपुर गांव मे पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के बीच जमकर लाठी-गुम्मे भी चलाए गए।
वहीं दूसरी ओर लोग गोली चलने की बात भी कह रहे, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस विवाद से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भेज दिया गया है। वहीं कुछ लोग हिरासत में हैं। इस विवाद में 50 साल के रघुराज यादव और दूसरे पक्ष के 40 साल के विक्रम गंभीर रूप से घायल हैं।
डॉक्टरों ने उनका प्राम्भिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।