बारह रवि अव्वल का निकाला गया झंडा जुलूस

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
आका की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा के नारों के बीच बारह रविअव्वल का झंडा जुलूस क्षेत्र में अकीदत के साथ निकाला गया।

नबी की शान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी आयोजित की गई। पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सहाब की यौमे पैदाइश की याद में कस्बा बदोसराय किंतूर मरकामऊ

खुर्दमऊ अलीनगर शहरी मैलारायगंज सैदनपुर रामपुर सहित तमाम जगहों पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाई गई।

गांव गलियों में रोशनी की गयी लोग रात भर जागकर तिलावते कुरान शरीफ की हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को लेकर घर-घर मिलाद पढ़ी गयी और तबरुकात का वितरण किया गया।

मौलानाओं की अगुवाई में मलामत शाह तकिया से झंडा जुलूस निकाल कर बदोसराय कस्बे में भ्रमण कराया गया। इसी प्रकार के किंतूर में भी जुलूस गांव की गलियों में मौलानाओं की अगुवाई में निकाला गया।

इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी ग्राम प्रधान अकरम अंसारी तालिब अंसारी नियाज अंसारी गुलाम मोहम्मद निसार मेंहदी फरीद अंसारी सहित भारी संख्या में नबी के चाहने वाले मौजूद रहे।

जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना अध्यक्ष बदोसराय संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष यादव की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात रही।