धूमधाम के साथ क्षेत्र में मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिद्धौर बाराबंकी
ब्लॉक सिद्धौर क्षेत्र में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर लोगों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी ।

आपको बताते चलें की असंद्रा क्षेत्र के सभी लोगों के द्वारा अपने अपने गांव से गाजे बाजे के साथ जुलूसे मोहम्मदी को निकालकर असंद्रा बाजार में एकत्रित होते हैं और यह जुलूस ए मोहम्मदी अपने हुजूर मोहम्मद मुस्तफा

सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश की  खुशी में निकाला जाता है यह जुलूस क्षेत्र के असंद्रा ,नई सड़क ,वर्ली नगर,

बहादुर नगर ,वारिसनगर मीरापुर ,मिर्चिया से निकलता है और असंद्रा बाजार में आकर इनका मिलन होता है उसके बाद फिर वही पर एकत्रित होकर आलिमों के द्वारा मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की  पैदाइश व इस्लाम के बारे में

तकरीर के द्वारा लोगों को बताया जाता है इस जुलूस में लगभग हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं कहा जाता है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का यह पर्व सबसे अहम पर्व होता है

इतना ही नहीं वहां पर खाने-पीने तथा चाय पानी का कमेटी के लोगों के द्वारा फूल  इंतजाम किया जाता है ताकि दूरदराज से आए लोगों को भूखा ना रहना पड़े।

मीरापुर में भी बड़े धूमधाम से मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी

ब्लाक सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरापुर में मदरसा मदीना तुल उलूम कादरिया से झंडा निकालकर सोमवार को मीरापुर गांव में जुलूस घुमाया गया ।

मंगलवार को असंद्रा बाजार में होने कार्यक्रम में मीरापुर का जुलूस सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस लेकर असंद्रा पहुंचे

इस अवसर पर हाफिज मोहम्मद कदीर शमीम खान पप्पू खान इसरार कुरैशी रेहान सिद्दीकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

बारिश के कारण जुलूसए मोहम्मदी में पड़ा व्यवधान

जैसे ही क्षेत्र से सभी जगह से जुलूस ए मोहम्मदी असंद्रा बाजार में लेकर पहुंचे लोगों का तांता लग गया और उसी वक्त तेज बारिश शुरू हो गई

बारिश होने के कारण लोग बारिश से बचने के  लिए इधर-उधर दुकानों पर तितर बितर होकर खड़े हो गए लेकिन फिर भी

आलिमों द्वारा तकरीर को बंद नहीं किया गया हां इतना जरूर हुआ की बारिश के कारण कार्यक्रम को जल्द समाप्त कर दिया गया।