जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल गुप्ता
नवाबगंज बाराबंकी
जनपद के जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा
आयोजित 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक विधिक जागरूकता डोर टू डोर कैंपेन में जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री विद्यालय की प्रधानाचार्या इकबाल फातिमा जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी
गाइड कैप्टन जबीन अब्बासी की देखरेख में आयोजित किया गया डोर टू डोर कैंपेन से पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य इकबाल फातिमा ने स्काउट गाइड बच्चो व अभिभावकों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत
आयोजित इस विधिक जागरूकता कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न्याय पाना सभी का अधिकार है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्लोगन सर्व सहायतार्थ सदा तत्पर का आशय है सभी को सहायता मिले और हमेशा तैयार रहे जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की महिलाओं, बच्चों,
गरीबों और कमजोर व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार है और उन्हें इस बात को जागरूक करने का संकल्प स्काउट गाइड ने लिया है इसी क्रम में कंपनी बाग में कैंपेन का आयोजन किया गया है ।
इस जागरूकता कैंपेन में शुभि श्रीवास्तव, कुमारी भूमि, साबरीन परवीन, प्रियांशी, अंकिता, सृष्टि ,संजना यादव, प्राची चौरसिया,
सलोनी, चांदनी ,मरियम खातून ,खुशबू यादव, स्तुति सिंह ,रंजना यादव, जया भट्ट ,सना रिजवान सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।