सुप्रिशिद्ध दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के बाद निकाली गई भव्य विसर्जन यात्रा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
शारदीय नवरात्र के बाद दुर्गापूजा महोत्सव का समापन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हुआ । कस्बे से निकली विसर्जन यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकली ।
नव दुर्गा विसर्जन शोभा यात्रा का जगह जगह मां भक्तों ने आरती की । इस दौरान पूजन कर रास्ते में खूब प्रसाद वितरित किया । देर रात गोमती नदी के किनारे प्रतिमाओं का भूजल में विसर्जन किया गया ।
जिले की खाकी विसर्जन यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। नगर की नव दुर्गा विसर्जन यात्रा काफी धूमधाम से गाजे बाजे हजारों मां भक्तों के साथ निकाली गई ।
परम्परा के अनुसार पहले विजयी हनुमान का ध्वजा पताका मंदिर परिसर से स्थापित जगत जननी रथ पर बैठी । आगे आगे चल रही थी उसके बाद लखनऊ सुल्तानपुर रोड युवा मंच द्वारा रखी गई प्रतिमा उसके उपरांत सुबेहा तिराहा पर स्थित दुर्गा प्रतिमा उसके बाद ठाकुरद्वारा वार्ड में स्थित मां की प्रतिमा
सब्जी मंडी वार्ड में स्थित दुर्गा मां की प्रतिमा विभिन्न रूपों में सजाई गई झांकियां के साथ क्रमबद्ध होकर चल रही थी सबसे आगे विजयी हनुमान मंदिर का ध्वजा पताका लहरा रहा था सभी आयोजकों द्वारा जगत जननी की झांकी बड़े ही सुंदर ढंग से सजाए हुए थे जगह जगह की विसर्जन यात्रा में लोग जगह जगह आरती पूजन कर रहे थे ।
इसी क्रम में अनवरत कई वर्षों से लगातार मुख्य चौराहे पर भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने धूप दीप से मां शेरावाली की आरती पूजन किया जय माता दी के जयकारे लगाए प्रसाद का वितरण कराया शोभायात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित राजकुमार झुनझुनवाला सभासद शिव कुमार चतुर्वेदी
रामलाल रावत सौरभ मिश्रा के के द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम भीख त्रिवेदी गोलू टंडन फूलचंद सोनी पूर्व सदस्य स्कंद तिवारी प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक
विकास तिवारी यतीश तिवारी संजय तिवारी युवा भाजपा नेता रिंकू रावत अभय तिवारी रामकरण राम मनोज चौरसिया रामकृष्ण गुप्ता हरी राम भाई राधेश्याम गोपाल टंडन आचार्य गोपी वल्लभ त्रिपाठी सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष वह बच्चे सम्मिलित हुए विसर्जन शोभा यात्रा
नगर भ्रमण करते हुए लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर मुख्य चौराहा होते हुए अवसान ईश्वर मार्ग राणापुर बीबियापुर मानपुर होते हुए गोमती तट पर भू विसर्जन देर रात तक मन तो चारण के साथ किया गया
विसर्जन शोभायात्रा शांतिपूर्ण धन से संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा चौकी इंचार्ज साहिब आसपास के थानाध्यक्ष पुलिस के जवान निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे ।