चुनाव सहप्रभारी मनोनीत किए गए हरितास यादव

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
 सिध्दौर  बाराबंकी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधानसभा जैदपुर के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के प्रभारी महासचिव के.सी श्रीवास्तव की सहमति से

विकासखण्ड सिद्धौर के तेज तर्रार नवयुवक हरितास यादव को विकास खण्ड सिद्धौर का सह प्रभारी मनोनीत किया है ।

श्री हरितास यादव के मनोनयन पर उन्हे विकासखण्ड सिद्धौर अध्यक्ष जलालुद्दीन (गुड्डू), भुलान सिंह , रिन्कू सोनी, अमन विश्वकर्मा ,

गुड्डू विश्वकर्मा ,ने बधाई देते हुये कहा कि उर्जावान कांग्रेस कार्यकर्ता का विकासखण्डं सिद्धौर का सहप्रभारी मनोनीत करने से कांग्रेस प्रत्याशी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा ।