विहिप के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का फूंका पुतला

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिंदू धर्म स्थलों व पूजा पंडालों को तहस-नहस करने व हिंदू परिवारों पर लगातार अत्याचार होने पर रोष व्यक्त करते हुए  विश्व हिंदू कार्यालय से लेकर

रामनगर बुढ़वल चौराहे पर आतंकवादियों का फूंका पुतला गया वही कार्यकर्ताओं के के द्वारा भारत के राष्ट्रपति नाम तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि  बांग्लादेश में 150 से ज्यादा पूजा पंडाल और  इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया था

तथा  देवी-देवताओं की मूर्तियां भी तोड़ी गई इससे हिंदू समाज में काफी रोष व्याप्त है इन वीभत्स कांडों को देखकर हिंदुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है वहीं विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करते हुए कि हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों अत्याचारों को रोकने हेतु कड़ा कदम उठाए

जाने की  भारत सरकार से मांग की तथा आतंकवादियों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष आरपी दुबे जिला संयोजक प्रखंड इंद्रेश कुमार दीक्षित सहसंयोजक प्रखंड एसपी शुक्ला प्रखंड सह मंत्री विनय कुमार वर्मा बजरंग दल प्रखंड कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख

सुड़ियामऊ रामबाबू सिंह गोविंद बाजपेई प्रखंड संयोजक विनय मिश्रा संयोजक राज मिश्रा अमरेंद्र शुक्ला राधेश्याम कनौजिया विजयकांत बर्मा दिवाकर शोभित माइकल चौहान महेश राजपूत अरविंद कल्लू लोधी आदि मौजूद रहे।