वकील की हत्या पर अधिवक्ताओं में रोष सौंपा ज्ञापन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
तहसील रामनगर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदंबा सिंह महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला चेतन नारायण समस्त पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को
शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में मारे गए भूपेंद्र सिंह एडवोकेट की गोली मारकर हत्या के विषय में उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला को मांग पत्र सौंपा भूपेंद्र सिंह की हत्या से अधिवक्ता समाज में काफी रोष व्याप्त है
तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की गई है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद में पच्चास लाख की सहायता उपलब्ध कराई जाए साथ ही
उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए एवं इसी प्रकार से बरेली व अन्य जनपदों के मारे गए अधिवक्ताओं के आश्रितों को भी ऐसी ही सहायता दी जाए
तथा कोर्ट परिसर की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए तहसील परिसर में भी असलहा धारियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए इस अवसर पर निरंकारी द्विवेदी लवकेश शुक्ला आदि समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।