बांग्लादेश में हिंदुओं व मंदिरों पर किए गए कायराना हमले के विरोध में विहिप ने सौंपा ज्ञापन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
बांग्लादेश में हिंदुओं व मंदिरों पर जिहादियों के हमले के विरोध में बुधवार को विहिप द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में विहिप व बजरंग दल की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार दया शंकर त्रिपाठी को देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के परिवारों पर आक्रमण करके उनके मंदिर तथा पूजा पंडाल तहस-नहस किए जा रहे हैं।

दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसक घटनाएं घट चुकी हैं करीब डेढ़ सौ से अधिक पूजा पंडालों को नष्ट कर दिया गया है तथा देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ने गई है इतना सब होने के बावजूद बांग्लादेश की सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार इस पर कड़े कदम उठाते हुए बांग्लादेश में घट रही इन घटनाओं को रोकने के लिए उसकी सरकार पर दबाव बनावे यही नहीं इन पर अत्याचार करने वाले जिहादियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में मुख्यतः राकेश सिंह, बजरंग दल के दीपक वर्मा, दुर्गा प्रसाद पांडेय,संजय पाल, तेज बहादुर सिंह, धर्मराज मिश्र,

दीप चंद गुप्ता,नीरज कसौधन, आशीष सिंह,विनीत श्रीवास्तव एवं हरिओम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।