सीएचसी अधीक्षक डॉ.संतोष सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर स्वास्थ्य टीम की तैनात

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
घाघरा की तलहटी में चार दिनों से चल रही बाढ़ के दृष्टिगत सीएचसी अधीक्षक सिरौलीगौसपुर डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों में संक्रामक बीमारियों की दवाओं का वितरण किया।

घाघरा की तलहटी में निवास करने वाले ग्रामीण वैसे भी कई तरह की संक्रामक बीमारियों से पीड़ित रहते हैं बाढ़ आने पर जलभराव व दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारियों में इजाफा हो जाता है।

इसी समस्या के दृष्टिगत सीएचसी अधीक्षक सिरौलीगौसपुर डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में बघौली का  पुरवा टेपरा के बांध पर रह लोगो में एंबुलेंस गाड़ी से दवाओं का वितरण किया गया।

इस सम्बंध में डॉ संतोष सिंह ने बताया की बाढ़ पीड़ितों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है यदि कहीं पर बीमारियों से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आती है

तो इसके लिए तत्काल सूचित करें स्वास्थ्य विभाग की टीम त्वरित वहां पर पहुंचकर उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी।