रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत विक्षत शव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
गुरुवार की सुबह दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के बभना भारी गाँव के पास एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में ट्रैक के पास पड़ा दिखा
जिसकी सूचना शौच गये लोगो ने पुलिस को दी मौके पर पहुँची ने मृतक के पास मिले पहचानपत्र व मोबाइल नम्बर से परिजनों को सूचना देते हुये आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के बभना भारी गाँव के पास शौच गये लोगो ने एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत विक्षत हालत में देखा जिसकी सूचना दरियाबाद पुलिस को दी आनन फानन में उपनिरीक्षक सुरेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये ।
मृतक के पास मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान पृथ्वीराज तिवारी पुत्र रामहेर तिवारी निवासी ग्राम धनापुर अरगूपुर कलान थाना शाहगंज जिला जौनपुर के रूप में हुई है ।
व मृतक के पास मिले नम्बरो से मृतक के परिजनों को सूचित कर व फोटो भेज शिनाख्त करवाई तो परिजनो ने मृतक की पहचान पृथ्वीराज के रूप में की है ।
पुलिस की सूचना पर परिजन बाराबंकी के लिये निकल पड़े है । लोग मृतक के सियालदह जम्मूतवी ट्रेन से गिरने की आशांका व्यक्त कर रहे है ।
दरियाबाद पुलिस ने पंचनामा भर अग्रीम कार्यवाही शुरू कर दी है ।