ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान महिला ने मायके पंहुच कर पुलिस से की शिकायत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ससुराली जनों के उत्पीड़न से परेशान महिला ने मायके पंहुच कर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम काशीपुरवा का है
यंहा के निवासी कमलेश की पुत्री सुषमा ने अपने पति सास ननद जेठ जेठानी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बदोंसरांय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चलें कि पीड़िता की शादी ग्राम मिर्जापुर थाना असन्दरा निवासी आशीष के साथ करीब 5 वर्ष पूर्व हुयी थी ।
जिसके दो बेटियां भी हैं।