लापरवाही बरतने वाली एएनएम को आखिर किया गया सस्पेंड

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के असंद्रा पीएचसी पर जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में डेढ़ माह बाद एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया है इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा

सिद्धौर सीएचसी के अंतर्गत पीएचसी असंद्रा (अकोहरी) पर क्षेत्र के डिगसरी निवासी  परमा देवी (23) पत्नी रामप्रवेश को प्रसव पीड़ा होने पर 6 सिंतबर भर्ती कराया जहां मौजूद एएनएम सरिता देवी के द्वारा जच्चा बच्चा के स्वस्थ होना बताया

लेकिन कुछ ही देर में मृत बच्चा पैदा होने के साथ प्रसूता की मौत की खबर परिजनों को दी परिजनों ने एएनएम की रकम मांग  पूरी ना करने पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए

इसकी शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों से की उनका आरोप था कि प्रसूता के पेट पर अत्याधिक दबाव डालकर डिलीवरी कराई गई थी जिसकी जांच एसीएमओ डा. वीके दोहरे द्वारा की गई परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए

इस संबंध में पीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मदन कुमार ने बताया कि जज्जा बच्चा मौत के मामले में एएनएम सरिता देवी को सस्पेंड कर दिया गया है।