याद किए गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हिन्दुस्तान को आज़ाद करवाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते उक्त उद्गार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सेवा संस्थान के अध्यक्ष

ब्रम्ह प्रकाश दिक्षित ने बाराबंकी जनपद तहसील फतेहपुर स्थित प्रधान कार्यालय पर व्यक्त किए।

उन्होंने कहा 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी ने देश को गुलामी से छूटकारा दिलाने के लिए आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना सिंगापुर में की थी।

देश के लिए कुर्बान होने वाले अनेकों वीर शहीदों के दम पर ही आज हम सभी आज़ाद देश में स्वतंत्र रूप जी रहे हैं। हिंदुस्तान सदैव उनका ऋणी रहेगा।

सर्वप्रथम श्री दिक्षित ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर समाजसेवी राजन दिक्षित, विनय मिश्र, हिमांशु दिक्षित, आकाश गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।