विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बनार निवासी विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड निंदुरा अध्यक्ष ललित कुमार शाहू पुत्र चंदीराम ने बीते गुरुवार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ललित कुमार शाहू का आरोप है कि ग्राम पंचायत बनार की नवनिर्वाचित प्रधान विमला देवी उनके पति बांकेलाल द्वारा लगातार प्रधान होने के बाद से अब तक कई प्रार्थना पत्र
प्रार्थी के खिलाफ पुलिस में दिए जा चुके हैं जो कि जांच के उपरांत सभी प्रार्थना पत्र बेबुनियाद और पूर्ण रूप से फर्जी पाए गए हैं।
प्रार्थी ललित का कहना है कि वर्तमान प्रधान पति बांकेलाल ने चुनाव के दौरान वोट और सपोर्ट देने की बात कही थी,जिसे प्रार्थी द्वारा साफ साफ वोट व सपोर्ट देने से मना किया गया था,
जिस पर उसी समय प्रधान पति ने चेतावनी दी थी कि प्रधान होने के बाद हम तुम्हें देख लेंगे हम हरिजन हैं और तुम्हें किसी न किसी मामले में फंसा देंगे इसके एवज में सरकार मुझे मुआवजा भी देगी और तुम जेल में पड़े पड़े सड़ जाओगे।
तब से आज तक प्रधानी जीतने के बाद आए दिन प्रधान व प्रधान पति झूठे मनगढ़ंत कारनामे बनाकर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे रहे हैं जिससे प्रार्थी ललित साहू मानसिक रूप से पीड़ित हो गया है प्रार्थी का कहना है ।
उसे योगी सरकार व प्रशासन पर पूर्ण रूप से भरोसा है उसे न्याय मिलेगा।
यदि न्याय नहीं मिलता है तो प्रार्थी उक्त मामले से विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाएगा।