अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल गुप्ता
नवाबगंज बाराबंकी
जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले के न्यायाधीश राधेश्याम यादव के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के

सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में शालीमार पैराडाइज निर्माण स्थल पर कामगार मजदूरों के लिए  विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रम प्रर्वतन अधिकारी शरद,

रागिनी सक्सेना, टेक्निकल रिसोर्स पर्सन, श्रम विभाग, निखिल गुप्ता मैनेजर ,  सुमित मिश्रा, विक्रम सिंह, समेत स्थानीय कामगार मजदूर जिनमें महिलाएं, पुरुष आदि शामिल थे ।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवाएं क्या है निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए कौन कौन से व्यक्ति पात्र हैं?

कामगार मजदूरों के विधिक अधिकारों के विषय मे बताते हुए उन्हें श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया। यदि श्रमिक अपना पंजीकरण कराते हैं तो उन्हें राज्य सरकार एवं श्रम विभाग से मिलने वाले सभी आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे कार्यस्थल पर कामगार मजदूरों के लिए स्वच्छ पानी उनके विश्राम चिकित्सा इत्यादि की सुविधा मुहैया कराना कंपनी मालिक की जिम्मेदारी है

किसी भी काम कर मजदूर को उसकी नियत मजदूरी से कम देना अपराध है एवं कार्यस्थल पर महिला पुरुष का विभेद नहीं किया जा सकता है ऐसे ही कई कानूनों के विषय में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विस्तार से जानकारियां दी गई
श्रम प्रर्वतन अधिकारी शरद के द्वारा शिशु योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, इ- श्रम कार्ड,  मातृ लाभ, संत रविदास योजना  के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई,

लवकुश  कनौजिया द्वारा मंच संचालन किया गया, मोहित वर्मा एवं मोहित प्रजापति के  द्वारा वहां उपस्थित लोगों को प्रचार प्रपत्र वितरित किया गया ।
सहायक सूचना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि सूचना विभाग के प्रचार वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्थित गांव बाजार सार्वजनिक जगह चौराहे इत्यादि पर

नालसा के स्कीमों का प्रसारण कराया गया एवं सरदार पटेल तिराहा बस स्टॉप बाराबंकी पर लगाए गए बड़े एलईडी मॉनिटर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के शार्ट फिल्म एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दैनिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया जिसे जनसामान्य के लोगों ने रुचि लेकर देखा एवं लाभान्वित हुए।

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

पैनल अधिवक्ता अमरेंद्र पाठक द्वारा ए0डी0आर0 भवन स्थित लीगल एड क्लीनिक पर आने वाले लोगों को विधिक परामर्श दिया गया।जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी के द्वारा स्काउट एंड गाइड की छात्राओं को लेकर डोर टू डोर अभियान चलाया गया।