अभाविप ने अशफ़ाक़ उल्ला खां की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के रामसनेही घाट की नगर इकाई द्वारा भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता सेनानी अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ की जयंती के अवसर पर आज नगर इकाई रामसनेहीघाट द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जिसमें नगर अध्यक्ष राम शरण सोनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अक्टूबर 1900 ई को अशफ़ाक उल्ला खां का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था
और वे1922 में महात्मा गांधी के द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन से जुड़ का अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम कर दिया, महज 27 वर्ष की आयु में ही उन्हें अंग्रेजो के द्वारा फासी दे दी जाती है ।
आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, वे अपने विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए एवम् लोगो को संगठित करने का कार्य किया जो बहुत ही सरानीय है
जिसमें नगर मंत्री उत्कर्ष मिश्रा, नगर सह मंत्री, आंनद शुक्ला, शिवम्, नगर कार्यकारणी सदस्य, शिवम् वर्मा मौजूद रहे।